चुरूताजा खबर

तार शिफ्टिंग के लिए मौके पर ही जारी कराया डिमांड नोटिस

जिला कलक्टर वर्मा ने किया शिविरों का निरीक्षण

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने मंगलवार को सरदारशहर में प्रशासन शहरों के संग तथा सवाई छोटी में प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत लगे शिविरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन से फीडबैक लेकर राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होेंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए कांउटरों का निरीक्षण किया और आमजन को दिए गए लाभ की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए लोगों की फरियाद भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सवाई छोटी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के पास कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए समुचित तैयारी होना आवश्यक है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी का टीकाकरण आवश्यक है। जिला कलक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को डिफाल्टर्स को ऋण देने के निर्देश दिए तथा जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि डिमांड राशि जमा करा चुके ग्रामीणों को शिविर के दिन ही घरेलू कनेक्शन जारी करवाएं। इस दौरान विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए जिला कलक्टर के पास फरियाद लेकर आए ग्रामीण का मौके पर ही उन्होंने डिमांड नोटिस जारी करवाया। ग्रामीणों द्वारा यूरिया की कमी बताए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात की और कहा कि शीघ्र ही यूरिया उपलब्ध करवा दी जाएगी।

शिविर के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शिविरों का लाभ आमजन को मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सभी विभाग पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें और लोगों को लाभ दें। शिविर प्रभारी एसडीएम पवन कुमार ने जिला कलक्टर को अभियान के दौरान दिए जा रहे लाभ से अवगत कराया। इस दौरान बीडीओ दुर्गाराम पारीक, तहसीलदार हनुमान सिंह देवल सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने भी सवाई छोटी के शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button