रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्घाटन
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्घाटन निसार अहमद अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, चूरू एवं बजरंग लाल सैनी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में अति. जिला परियोजना समन्वयक ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों से आत्मरक्षा के गुर सीखकर विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए प्रेरित किया। बजरंग लाल सैनी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के 100 विद्यालयों के अध्यापिकाएं भाग लेंगी।
शिविर प्रभारी खालिद अली एसीबीईओ द्वितीय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा सम्भागियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन एवं छात्राओं में आत्मबल, आत्मसम्मान, आत्मरक्षा, आत्मविश्वास पर बल दिया। इससे पूर्व 6 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक प्रत्येक ब्लॉक से 4 केआरपी को प्रशिक्षण देकर प्रत्येक विद्यालय की शा. शिक्षिकाओं / महिला शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित किया गया। सन् 2017 से आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षण सहप्रभारी राजेन्द्र पूनिया व.शा. शिक्षक, जिला टीम निडर प्रभारी रामसिंह, सन्दर्भ व्यक्ति असलम खान केआरपी शारदा बेनीवाल, नीलकमल, मंजू पूनियां सुरेखा मीणा, सुशीला सारण ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सन्दर्भ व्यक्ति हवासिंह सहारण ने किया। विरेन्द्र सिंह शेखावत एवं राजेन्द्र सिंह राजावत ने आयोजकीय भूमिका निभाई।