उप खंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बुहाना, राजीविका परियोजना में विभिन्न पदों पर कार्यरत कार्मिकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा! जिसमें संविदा कार्मिकों कैडर में शामिल किए जाने की मांग करते हुए 16 नवंबर तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो 20 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है! संजू यादव ने बताया कि हम केंद्र सरकार के राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत कार्यरत हैं जिनका सविदा कैडर बनाने की घोषणा की गई थी मगर फील्ड में कार्यरत क्लस्टर स्टाफ को संविदा से वंचित वंचित रखा गया है! हम प्रयोजना के तहत क्लस्टर मैनेजर, लेखापाल, कृषि संदर्भ व्यक्ति, पशु संदर्भ स्टॉप, कलस्टर कोऑर्डिनेटर, डाटा एंट्री, सखी, बैंक सखी आदि पदों पर कार्यरत हैं। पूनम यादव, प्रियंका यादव, संजय यादव, मधु शर्मा, सोनिका, सुलोचना, शारदा, संध्या शर्मा, मंजू देवी, नवीन, धर्मेंद्र, कृष्ण, व मनीषा द्वारा ज्ञापन दिया गया।