चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

तीन संस्थानों के औचक निरीक्षण में सात कार्मिक अनुपस्थित मिले

सीएमएचओ ने सभी को जारी किये कारण बताओ नोटिस

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने शुक्रवार को तीन संस्थानों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ डांगी ने दोपहर को उप स्वास्थ्य केंद्र बासडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलसीसर औऱ बीसीएमओ कार्यालय मलसीसर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो बीसीएमओ मलसीसर कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थिति मिले। इनमे से कुछ हस्ताक्षर करने के बाद मोके पर अनुपस्थिति मिले तो कई बिना सूचना के गायब मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगते हुए चेतावनी दी गई। सीएमएचओ ने बताया कि निरीक्षण में ब्लॉक ऑफिस में एएनएम मंजू, ग्यारसी, फार्मासिस्ट मोना कंवर, हिमांशु, बीपीएम कंचन, बीएएफ कुलदीप, एसटीएस दिनेश अनुपस्थिति मिले। सीएमएचओ ने बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन को कर्मियों को पाबन्ध करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ डांगी ने सीएचसी प्रभारी डॉ सतवीर को समुचित साफ सफाई करवाने कर्मचारियों की वेतन सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण निर्देश दिये। साथ चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा मरीजो की टीआईडी बुक कर निःशुल्क उपचार देने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। अब रेगुलर औचक निरीक्षण किये जायेंगे जिसमें फिर से अनुपस्थित मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उपस्वास्थ्य केंद्र बासडी, साइन बोर्ड लगवाने साफ सफाई करवाने सहित अन्य व्यवस्था सुधार के लिए निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button