जिला मुख्यालय सर्किल का नाम भी झुंझा सर्किल रखने की मांग रखी
झुन्झुनू, संस्थापक वीरवर झूंझार सिंह कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यालय स्थित झुंझार सिंह पार्क में हुई। बैठक में नेहरा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, अवैध अतिक्रमण हटाने और कलेक्ट्रेट सर्किल का नाम झुंझार सिंह सर्किल रखने का प्रस्ताव पास किया। संस्था सचिव सुरेश जाखड़ ने बताया की नेहरा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप से विकसित करने के लिए पूर्व में ही डीपीआर बनी हुई है परंतु उस पर अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है इसके लिए आज संस्था के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नेहरा, सचिव सुरेश जाखड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष नेशनल यूथ अवॉर्डी वकील विजय हिन्द जालिमपुरा, डीवी शास्त्री, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, बाबूलाल थालोड़, नानक पुनिया, इंद्राज सिंह और कैप्टन मोहन लाल द्वारा जिला कलक्टर रामवतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस अवसर पर संस्था द्वारा जिला मुख्यालय के शहीद करणीराम रामदेव पार्क के सामने स्थित सर्किल का नाम भी झुंझार सिंह सर्किल रखने का ज्ञापन सौंपा।