चुरूताजा खबर

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर मंगलवार को रतनगढ़ में

चूरू, जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति स्तर पर भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि 17 दिसंबर में रतनगढ़ पंचायत समिति परिसर, 18 दिसंबर को सुजानगढ़ पंचायत समिति परिसर, 19 दिसंबर को बीदासर पंचायत समिति परिसर, 20 दिसंबर को राजगढ़ पंचायत समिति परिसर, 21 दिसंबर को तारानगर पंचायत समिति परिसर और 23, 24 दिसंबर को चूरू पंचायत समिति में और 27 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय में शिविर आयोजित होगा।

चौधरी ने बताया कि कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी, पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, मेडिकल इंश्योरेंस, लोन इत्यादि सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न बड़े उपक्रमों जैसे मारुति खरखोदा, मानेसर प्लांट, दिल्ली एम्स, एयरपोर्ट, हीरो होंडा, बांके बिहारी जी वृंदावन, अयोध्या राम मंदिर, ताज महल, मैट्रो ऎतिहासिक धरोहर, आभानेरी, भानगढ़, फतेहपुर सीकरी, एलआईसी ऑफिस, निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी। सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 26 हजार तक होगा। कैंप प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती शिविर में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर सर्च करें अथवा 7073744937, 8646832222 पर संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button