पीआरओ व एपीआरओ नवीन पद सृजित कर रिक्त पदों भत्र्ती जल्द करने मुख्यमंत्री से मांग
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राष्ट्रीय सचिव ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सीकर, प्रदेश में जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी के नए विभागों/कार्यालयों में नव पद सृजित करके जल्द भर्ती करने की मांग को लेकर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राष्ट्रीय सचिव चैतन्य मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा हैं। पत्र में लिखा हैं कि वर्तमान समय में प्रदेश के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलताएं अर्जित की हैं, जिसमें 19 नए जिलों की घोषणा, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस योजना, दुर्घटना बीमा योजना, निःशुल्क बिजली योजना, लाखों युवाओं को स्थाई भर्ती के माध्यम से रोजगार देना, बेरोजगार युवाओं हेतु निजी क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित करवाना, मंहगाई राहत कैंप के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति तक प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पहूंचाना, समाजिक सुरक्षा प्रदान कर वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन देना एवं तीर्थ यात्रा करवाना, अलग से किसान बजट प्रस्तुत करने सहित अनेक ऐतिहासिक फैसलों की वजह से राजस्थान का मान पुरे देश में गर्व से ऊंचा हुआ है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार की आंख, नाक एवं कान का कार्य करता है, जनता को सरकार से सीधा जोड़ता है, पिछले वर्षों में आपकी सरकार द्वारा जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्तीयां भी की गई थी, लेकिन फिर भी राज्य सरकार द्वारा करवाये जा रहे ऐतिहासिक कार्यों की तुलना में ये भर्तीयां बहुत कम है, आज भी प्रदेश के अनेक विभाग व योजनाएं ऐसी है जहां जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों की भर्ती होना बेहद आवश्यक है इन भर्तीयों के पूर्ण होने पर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी कार्यों की सूचना पहूंचाना और अधिक आसान होगा।
पत्र में राष्ट्रीय सचिव मीणा ने लिखा हैं कि जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद नवसृजित करके भर्ती की जावें। क्योंकि प्रदेश में 19 नवीन जिलों में आईएएस एवं आरपीएस को बतौर ओएसडी पोस्टिंग दी गई है, इसी के साथ 700 से अधिक नए पदों पर स्वीकृति प्रदान की गई है। लेकिन जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों हेतु अधिकृत सूचना का अभाव है। अतः इन 19 नए जिलों में जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। चिकित्सा क्षेत्र में राजस्थान सरकार की उपलब्धियां वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हुई है, प्रदेश के समस्त मेडिकल काॅलेज में जनसंपर्क अधिकारी का पद स्वीकृत किया जाए। सभी जिला परिषद एवं सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, प्रदेश की सभी विभागों, निगमों, बोर्ड्स, युनिवर्सिटीज में रिक्त चल रहे जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएं। सभी नगर निगम में जनसंपर्क अधिकारी, अन्य कोई विभाग, निगम, बोर्ड, स्वायत्तशासी संस्था तथा सहकारी क्षेत्र जहां जनसंपर्क अधिकारी अथवा सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया अमल मेें लाई जाए।