Breaking Liveअपराधचुरूझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोसीकर

Video News – प्रेम जाल में फंसे एक बिजनसमैन ने खोये लाखों रुपए, चिड़ावा और लक्ष्मणगढ़ से क्या है कनेक्शन

कनपटी पर बंदूक तानकर लूटे 4 लाख 68 हजार रुपए

रतनगढ़ के वार्ड 24 के व्यक्ति ने करवाया मामला दर्ज

तीन नामजद सहित छह लोगों पर लगाया है आरोप

रतनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को किया शुरू

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के एक बिजनसमैन महिला के प्रेम जाल का शिकार हो गया तथा उसका अपहरण कर मारपीट की और कनपटी पर पिस्तौल तानकर चार लाख 68 हजार रुपए लूट लिए। इस आशय का मुकदमा रतनगढ़ के वार्ड संख्या 24 निवासी 39 वर्षिय बिजनसमैन ने पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि वह हैंडीक्राफ्ट का कार्य करता है और उसकी रतनगढ़ रिको में फैक्ट्री है। काम के सिलसिले में जयपुर व सीकर आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान वह फतेहपुर की एक होटल पर रूककर चाय-नाश्ता भी करता है। करीब डेढ़ माह पहले बिजनसमैन अपने एक मित्र के साथ उक्त होटल पर आया, तो वहां पर काम करने वाले लड़के राहुल से उनकी अच्छी पहचान हो गई थी। इस दौरान उसने कहा कि इस होटल में कुछ खास नहीं है, लक्ष्मणगढ़ में सालासर मार्ग पर एक होटल है, वहां पर उसकी अच्छी जान-पहचान है तथा अच्छी खातिरदारी व मसाज आदि करवा दूंगा और खर्चा भी कम आएगा। जिसके बाद बिजनसमैन अपने दोस्त के साथ वहां पर गए, तो होटल में भरत जाट निवासी सुलखणिया व अंकित जांगिड़ निवासी चिड़ावा मिले। साथ एक लड़की थी, जिसका नाम पूजा उर्फ सिया था। पूजा उन्हें देखते ही रोते हुए उनसे मदद मांगी। तब बिजनसमैन के दोस्त ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद उक्त लड़की उससे सोशल मीडिया पर बात करने लगी तथा रुपए ऐंठने लगी। जब बिजनसमैन को उक्त बात उसके दोस्त ने बताई, तो उसने पैसे देने के लिए मना कर दिया। इसके बाद बिजनसमैन के सोशल मीडिया अकाउंट पर अरवी चौधरी निवासी लक्ष्मणगढ़ का मैसेज आया और दोनों में चैट शुरू हो गई तथा इस दौरान वे दोनों काफी करीब आ गए। 18 जून को बिजनसमैन और उसका दोस्त लक्ष्मणगढ़ अरवी से मिलने के लिए गए, तो उसने बताया कि वह बहुत गरीब है, उसे मदद चाहिए। इसके बाद दोनों रतनगढ़ आ गए। दो दिन बाद अरवी का फोन पर मैसेज आया कि रुपयों की जरूरत है, लेकिन बिजनसमैन ने मना कर दिया, तो वह लगातार मैसेज करती रही।

27 जून की सुबह भरत का मैसेज आया कि तुम्हें दोस्ती करने के लिए उसकी पत्नी अरवी ही मिली थी क्या और उसके बाद शाम को वह बिजनसमैन की रिको स्थित फैक्ट्री में पहुंच गया। भरत के साथ अंकित व गज्जू तथा तीन अन्य लड़के थे, जो सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर आए थे। भरत बिजनसमैन को उसकी बाईक पर बैठाकर नेशनल हाईवे 11 स्थित भरपालसर पुलियास के पास ले गया तथा अचानक कनपटी पर पिस्तोल तानकर जबरन उसे गाड़ी में डाल दिया और शराब पिलाकर गाड़ी में ही कैद कर लिया। अंधेरा होने पर सालासर-फतेहपुर हाईवे पर उसे ले गए तथा एकराय होकर जान से मारने की नियत से लोहे के सरिये तथा लात-घुसों से मारपीट की। इन लोगों ने बिजनसमैन से जबरन उसका मोबाइल छीन लिया तथा विभिन्न बैंक खातों से चार लाख 26 हजार रुपए और जेब से 42 हजार रुपए नकद लूट लिए। साथ ही सोने की अंगूठी भी निकाल ली। जाते समय किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे लगातार मैसेज कर उससे रुपए की मांग कर रहे हैं तथा रुपए नहीं देने पर उसे झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंसपेक्टर माणकलाल डूडी के सुपुर्द की है।

Related Articles

Back to top button