अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर रतनगढ़ निवासी भंवरलाल नायक की पुत्री रितू की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि भंवरलाल नायक की पुत्री रितू उर्फ रेखा की 28 सितंबर 2020 को ठिमोली सीकर में ससुरालजनों ने दहेज उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी थी। पिता ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए कई जगह गुहार लगाई। आखिरकार 22 जनवरी 2021 को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, इसलिए उनकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पा रही है। अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करके पीड़ित पक्ष को राहत प्रदान की जाए, नहीं तो मोर्चा के कर्यकर्ता आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन पर बीकानेर संभाग अध्यक्ष सुशीला इंदौरिया, प्रदेश महासचिव सरिता पड़िहार, कुसुम पूनियां, मनीषा भाटी, मीरां देवी, गोविंद पंवार, विनोद कुमार, गोपाल, नंदकिशोर, सुरेश कुमार, राजू, रचना शर्मा के हस्ताक्षर हैं।