पिलानी के तीन निशानेबाजो ने जीते 3 मेडल
झुंझुनू, थर्ड शहिद रमेश कुमार मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का जयपुर में समापन किया गया साथ ही विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया | इस प्रतियोगिता में 10 से लेकर 50 वर्ष तक के निशानेबाज ने लिया भाग, ज़िसमे वर्ल्ड चैंपियन रह चुके पंजाब के अमनप्रीत सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय 350 खिलाड़ियों हुये थे शामिल। पिलानी के तीन निशानेबाज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुये 3 मेडल जीते और पिलानी का नाम रोशन किया। राइफल कैटेगरी में मात्र 14 वर्ष का युवा निशानेबाज सोमांशु सांगवान ने गोल्ड मेडल जीता ओर अमित स्वामी को सिल्वर मेडल पर संतुष्ट होना पड़ा व पिस्टल कैटेगरी में लोकेश सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर जीत हासिल की। इन बच्चों की मेहनत काबिले तारीफ है जो शिक्षा के साथ-साथ शूटिंग में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं दैनिक 2 घंटे थार शूटिंग स्पोर्ट्स खेल एकेडमी पिलानी में अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कोच ने बताया कि हमने हमारी मेहनत के दम पर 1 साल में बहुत सारी जीत हासिल की हैं ओर हमारा मिशन 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल है जिसमें बहुत सारे युवा हमसे जुड़े हुये हैं। वर्तमान में शूटिंग का क्रेज भी काफी बढ़ गया है और युवाओं में इसको सीखने की काफी उत्सुकता है।