झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पं समिति के बीडीओ राकेश जानू पर लगाया अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप

वार्ड पंच सीताराम बास बुडाना व वार्ड कमेटी के अध्यक्ष इंद्रपाल मनकस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सौंपा असहमति का ज्ञापन

वार्ड पंच – ऐसा पहली बार देखा गया है कि जब कोई अधिकारी किसी ग्रामीण के घर जाकर लाभ पहुंचाने के लिए स्वयं जाकर चाबी सौपता है

झुंझुनू, किसी अधिकारी ने ग्राम पंचायत में लिखवाए प्रस्ताव और वार्ड वासियों की कमेटी के प्रस्ताव को ठेंगा दिखाकर जनभावनाओं का अनादर करते हुए अपने हितेषी को लाभ पहुंचाया हो, क्या ऐसा मामला आपने सुना है। यदि ग्रामीणों और वार्ड पंच द्वारा लगाए गए आरोपों को सही माने तो झुंझुनू पंचायत समिति के विकास अधिकारी राकेश जानू ने ऐसा ही किया है। ग्राम पंचायत बुडाना के राजस्व ग्राम बास बुडाना के वार्ड नंबर 10 के वार्ड पंच सीताराम बास बुडाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बास बुडाना में जनता दल योजना से कूप संचालित है जिसका संचालक संचालन सही तरीके से नहीं कर रहा है जिसके कारण ग्रामवासी पानी के लिए परेशान रहते हैं। इस संबंध में उन्होंने पंप चालक के खिलाफ ग्राम पंचायत बुडाना में भी प्रस्ताव लिखवाया था और वार्ड वासियों ने मिलकर एक कमेटी का गठन कर दूसरे व्यक्ति का नाम प्रस्ताव में लेकर ग्राम पंचायत को अवगत करवा दिया था। लेकिन ग्राम पंचायत बुडाना व बास बुडाना की कमेटी के निर्णय के खिलाफ अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए विकास अधिकारी राकेश जानू ने समस्या का समाधान करने की बजाय बास बुडाना में अपने किसी हितेषी के घर जाकर उनको कुए की चाबी सौंप दी। जिसकी सूचना न तो सरपंच को दी और न ही वार्ड पंच को। इस प्रकार विकास अधिकारी के द्वारा अपनी मनमर्जी से कार्य करने के खिलाफ ग्रामीणों ने आज विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी असहमति जताई है। वार्ड पंच सीताराम बास बुडाना व वार्ड कमेटी के अध्यक्ष इंद्रपाल मनकस सहित एसएफआई जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, जय करण गुर्जर, जयप्रकाश भंवरिया, गिरधारी भंवरिया,सूबेदार शिवराम सिंह गुर्जर,कानाराम,सुमेर मनकस,कन्हैयालाल जानू,प्रवीण भेड़ा,पवन,रोहितास मेघवाल,विक्रम मेघवाल,महावीर भेड़ा, विकास, आकाश मनकस, आनंद सहित अनेक ग्रामवासियों ने आज असहमति का ज्ञापन सौंपा। वही वार्ड पंच सीताराम का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि जब कोई अधिकारी किसी ग्रामीण के घर जाकर लाभ पहुंचाने के लिए स्वयं जाकर चाबी सौपता है। क्या उन्होंने ऐसा अपने हितेषी को लाभ पहुंचाने के लिए किया है या फिर किसी के दबाव में किया है इसकी जांच होनी चाहिए तथा समस्या का शीघ्र ही समाधान होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button