झुंझुनू, आज शिक्षक भवन में महिला पहलवानों के जंतर मंतर पर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में यौन उत्पीड़न करने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने उसको संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर वामपंथी जनवादी संगठनों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 11 मई को शिक्षक भवन से झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी तथा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार की यौन अपराधी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पोस्को एक्ट में गिरफ्तार न करने की भूमिका की आलोचना की। बैठक में सीपीआईएम राज्य सचिवालय के सदस्य कॉमरेड फूलचंद बर्बर, सीपीआईएमएल केंद्रीय कमेटी सदस्य फूलचंद ढेवा अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष इंद्राज सिंह चारावास, सीपीआईएम के जिला सचिव कॉमरेड सुमेर बुडानिया, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव मदन सिंह यादव, डीवाईएफआई के जिला महासचिव बिलाल कुरेशी, एसएफआई के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, जय किसान आंदोलन के राज्य महासचिव कैलाश यादव, राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश चौधरी ने संबोधित किया।