चुरूताजा खबर

राज्य सरकार आमजन को दे रही राहत पर राहत – गहलोत

राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने रतननगर में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर में लाभार्थियों को प्रदान किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

चूरू, राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने सोमवार को रतननगर नगर पालिका में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान में सेवाएं दे रहे विभागों के संबंध में फीडबैक लिया। स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर खुद उन्होंने अपना रक्तचाप नपवाया। लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत ने कहा कि राज्य में एक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। आज महंगाई के मार ने आम, गरीब, किसान की कमर तोड़ दी है, जिस पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप आहत के लिए राहत का पैगाम लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान देश का पहला राज्य हो गया है, जहां आमजन को 500 रुपए में सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कार्यरत संवेदनशील सरकार आमजन के लिए राहत पर राहत दे रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ऎसा कोई परिवार नहीं है, जिस तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सुखद अहसास नहीं पहुंच रहा है। हर व्यक्ति, हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। महंगाई राहत कैंपों में उमड़ रहा जन समूह इस बात का प्रतीक है कि महंगाई से त्रस्त जनता राज्य सरकार की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने मैना बानो, सांवर मल आदि लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कार्ड प्रदान किए।

इस मौके पर जिला वक्फ कमेटी के सरपरस्त जमील चौहान ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों में एक ही काउंटर पर सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पांच सौ रुपए में सिलेंडर, मुफ्त घरेलू और मुफ्त कृषि बिजली जैसी योजनाएं आमजन के लिए वरदान बन गई है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश के इतिहास में पहली योजना है, जिसमें आमजन को बिना कुछ खर्च किए 25 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिल रही है।

इस दौरान पालिका के अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने कैंप में दिए जा रहे लाभ और नगर पालिका में किए जा रहे नवाचारों को लेकर केश कला बोर्ड अध्यक्ष को जानकारी प्रदान की। इस दौरान कपिल भाटी, मुकेश सैन, मनोहर सिंह चौहान, किशन उपाध्याय, पीएचईडी एईएन मजहर खान, तेज कुमार पंवार, मोहन टेलर आदि मौजूद थे।

इससे पूर्व केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने सर्किट हाऊस में आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान सैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सैन छात्रावास के लिए भूमि आवंटन तथा सैन समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के स्टेच्यू लगाने का अनुरोध किया, जिस पर केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button