झुंझुनूताजा खबर

मजदूर हङताल के समर्थन में उपखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन,राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

किसान महासभा का

झुंझुनू, मजदूर विरोधी श्रम संहिता कानूनों को रद्द करने व नीजिकरण के खिलाफ ग्यारह ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर आज से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हङताल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से आज उपखंड कार्यालय बुहाना पर सुरजभान की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया । धरने की तरफ से जुलूस के रूप में जाकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन देकर श्रमिक विरोधी चारों श्रम संहिता कानून रद्द कर पुराने श्रम कानून बहाल करने, नीजिकरण पर रोक लगाने,देश के सरकारी संसाधनों को कोङियों के भाव बेचना बंद करने,ठेका प्रथा बंद करने, ठेका कर्मचारियों को नियमित करने,एम एस पी को कानूनी गारंटी देने व जैव विविधता कानून 2002 में संशोधन बंद करने व अर्द्धसैनिक बलों व केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की । मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में झुंझुंनू जिले में गिरते जल स्तर को देखते हुए किसानों की आजीविका को बचाने के लिए अंतर्राज्यीय समझौते के मुताबिक यमुना नहर का पानी लाने,सहकारी फसली कर्ज में किसानों से ली जाने वाली सहकार जीवन सुरक्षा बीमा की इस वर्ष की प्रीमियम की कई गुणा बढाई गई राशि गरीब किसानों पर भार न डालकर राज्य सरकार वहन करने व बुहाना उपखंड में समाप्त प्रायः भू जल की स्थिति को देखते हुए कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का पानी सिघ्र लाने की मांग की । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड सुरजभान सिंह, भाकपा माले के बुहाना- खेतङी के एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड रतीराम राव,कामरेड मुख्त्यार सिंह पालोता, सज्जन सिंह गजराज, कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड अशोक नेहरा,कामरेड जसवीर सिंह, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा,कामरेड जयपाल सिंह बसेरा,कामरेड रामचंद्र नेहरा,कामरेड राजेश शर्मा आदि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button