झुंझुंनू, आज जंतर मंतर दिल्ली पर कई दिनों से न्याय के लिए धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी ), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा, जय किसान आंदोलन, राजस्थान किसान सभा, एस एफ आई, डी वाई एफ आई, सीटू व इंकलाबी नौजवान सभा की तरफ से शिक्षक भवन झुंझुंनू से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली । रैली में “बृजभुषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार करो”,”मोदी सरकार होश में आओ”,”बलात्कारियों को संरक्षण देना बंद करो” आदि नारे लगा रहे थे । रैली कलेक्ट्रेट पर विरोध सभा में तब्दील हो गई। विरोध सभा की अध्यक्षता के लिए अध्यक्षमंडल में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड सुमेर सिंह, कामरेड बिङदू राम सैनी व कैलाश यादव का चयन किया गया । विरोध सभा की तरफ से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवान बहिन बेटियों के साथ न्याय करने के लिए यौन आरोपी व पोस्को एक्ट में दर्ज अपराध के लिए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभुषण शरण सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की । विरोध सभा को कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड फूलचंद बर्वर, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड बिङदूराम सैनी, कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,कामरेड विधाधर सिंह गिल, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास,अरविंद गढवाल, बजरंग बराला,सुरेश महला,कामरेड गिरधारीलाल महला,कामरेड मदन सिंह यादव,कामरेड बाबूलाल, कामरेड रामनारायण, कामरेड विजेंद्र सिंह कुलहरि, राजेश बिजारणिया, बिलाल कुरैशी,कामरेड रमेश मील, हवलदार रोतास काजला, रामचंद्र टोडरवास,रविंद्र पायल,महीपाल नाथपुर, योगेश कटारिया,संदीप जीनगर,विजय यादव, मनफूल सिंह, साबिर भाटी, पंकज गुर्जर, मूलचंद खंरिटा, सुभाष बाबल,सचिन चौपङा, कपिल चौपङा, पंकज डूडी, विजेंद्र लांबा,अनिश धायल, निकिता शर्मा, प्रियंका सारण, आशिष पचार, कोमल सैनी, काजल, रिचा,सौरभ जानू, लक्ष्मीचंद, कामरेड सहीराम, कामरेड धोलाराम, मूलचंद, अमर सिंह चाहर, होशियार सिंह, दाताराम कुलहरि व भरत सिंह ने संबोधित किया ।