झुंझुनू, मुख्यमत्रीं अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में भारी उत्साह है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी़ ने बताया जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग, शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैम्प के दो दिवसीय शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड में 24 अप्रैल शुरू हुए थे जो 30 जून तक चलाये जायेंगे। इसके अंतर्गत शुक्रवार और शनिवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग, शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे । 12 व 13 मई को खेतड़ी पंचायत समिति की कांकरिया एवं माधोगढ, मंडावा की वाहिदपुरा में, पिलानी की झेरली में, झुंझुनू की इस्लामपुर में, बुहाना की लालामाण्डी में, उदयपुरवाटी की सराय एवं जोधपुरा में, चिड़ावा की ओजटू में, सूरजगढ़ की उड़ीका में, सिंघाना की खानपुर में, अलसीसर की गांगियासर में, नवलगढ़ की लोहार्गल व रामपुरा ग्राम पंचयात में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे। वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 9 का शिविर नगरपालिका में, बिसाउ के वार्ड 9 का नगरपालिका ऑफिस में, मंडावा के वार्ड 9 का मण्डावा कॉलेज में, नवलगढ़ के वार्ड 9 का शिविर रवीन्द्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल में तथा वार्ड न. 37 का शिविर पाना बाई रामनाथ पोदार राउमावि में, उदयपुरवाटी के वार्ड न. 9 का शिविर सरस्वती सीनियर सैकण्डरी स्कूल शिशुहाला में, खेतड़ी के वार्ड न. 9 का शिविर नगरपालिका खेतड़ी में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड न. 17 का आकाश एकेडमी में तथा वार्ड 18 का शिविर सब्जी फरोशान गेस्ट हाउस में, सूरजगढ़ के वार्ड 9 का शिविर खटिकान भवन में, विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 9 का शिविर चन्दा बाल निकेतन स्कूल पिलानी में, बगड़ के वार्ड न. 9 का शिविर नगरपालिका कैम्पस में, चिड़ावा के वार्ड न. 9 का शिविर ग्रेटर कृष्ण फार्म हाउस में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड न. 9 का शिविर मण्डी कमेटी गेस्ट हाउस में शिविर आयोजित होंगे। वहीं गुढागौड़जी के वार्ड न. 6 का शिविर राउमावि बुरली की ढाणी में 12 मई को आयोजित किया जाएगा।