शहर के वार्ड नंबर 39 में
झुंझुनू , भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने सब्जी मंडी में धरना देकर प्रदर्शन किया तथा नगर परिषद व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कमल कांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के वार्ड नंबर 39 में शहिदान चौक स्थित टिबडेवालों की छ: हवेलियां जो कि नगर नियोजन विभाग द्वारा जारी शहर के लेआउट में ऐतिहासिक एवं पर्यटन में दर्ज है को नगर परिषद की मिलीभगत से भू माफियाओं द्वारा रातों-रात तोड़कर जमींदोज किया गया व सरकारी भूमि, आम रास्तों पर अतिक्रमण कर आवासीय अनुमति ले कमर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अमित टीबड़ा पुत्र संतोष टीवड़ा की हवेली को दो माह पूर्व सलीम जोया व बबलू चोबदार सहित अन्य लोगों ने रातो रात तोड़कर जमींदोज करने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसकी शिकायत करने पर जिला कलेक्टर ने हवेली तोड़ने का कार्य तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया। हवेली तोड़ने वाले भू माफियाओं द्वारा तोड़ी हुई हवेली का मलबा सब्जी मंडी से टीबड़ों के मोहल्ले में जाने वाले रास्ते पर डाल दिया व रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। बार-बार नगर परिषद व जिला कलेक्टर को शिकायत करने पर भी रास्ते से मलबा नहीं हटाया गया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा ने कहा कि शहर में रसूख वाले भूमाफिया नगर परिषद के पांव की बेडियां बन चुके हैं। भ्रष्टाचार नगर परिषद की जड़ों तक फैल चुका है। ऐतिहासिक इमारतों को तोड़ा जा रहा है। आवासीय अनुमति पर कमर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं । आम रास्तों पर इमारतों के मलबे को डालकर जानबूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। एक वर्ग विशेष द्वारा इस प्रकार से रास्तों को अवरुद्ध कर लोगों को पलायन करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है , जो कि अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। झुंझुनू जिला सदैव भाईचारे के लिए प्रसिद्ध रहा है, लेकिन इन भू माफियाओं द्वारा इस प्रकार से सरकारी भूमि व सार्वजनिक चौक पर कब्जा करना, आम रास्तों को अवरुद्ध कर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त करना भविष्य की बड़ी घटना को इंगित कर रहा है। धरना स्थल पर पहुंच कर शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने धरणार्थियों को आस्वस्त किया। रास्ता साफ कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना अधिकारी के आश्वासन के बाद एक दिन का समय देकर धरने को स्थगित किया गया। साथ ही वार्ड वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रविवार तक रास्ता साफ नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जावेगा। धरना प्रदर्शन के बाद वार्ड वासियों ने कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पहुंचकर भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया व मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद राकेश शहल, बिहारी जी मंदिर महंत श्याम लाल , भाजपा नगर महामंत्री बृजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष ताराचंद कुमावत, रामनिवास सैनी, विकास पुरोहित, नगर मंत्री ललित जोशी ,जगदीश गोस्वामी, ज्योति प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रकाश जोशी, मोती पांडे, पवन सोनी अमित सोनी बंटी शर्मा, रिंकू सैनी, पंकज पांडे, रविंद्र, इलियास, जाकिर, कयूम, जब्बार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।