दो दिन का अल्टीमेटम
खंडेला, [आशीष टेलर ] निकटवर्ती कोटड़ी लुहरवास के रामनगर मोहल्ले में हाल ही में जलदाय विभाग द्वारा नई पाईपलाईन डाली गयी थी, क्योंकि पिछली पाईप लाईन काफी नीचे दब गयी थी और क्षतिग्रस्त हो गयी थी,जिसके कारण ग्रामीणों को पेय जल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था।लेकिन नई पाईप लाईन के तीन पाईप आपस में एक दूसरे से कम दूरी पर होने और जुड़े होने के कारण ग्रामीणों को उस पाईप से नये कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं, जो नई पाईप लाईन बिछाने के दौरान काट दिये गये थे।ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा की यदि आपको कनेक्शन चाहिए तो पाईप लाईन की खुदाई स्वयं ही करनी पड़ेगी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराते हुए कहा हैं की यदि विभाग दो दिन में पाईप लाईन ठीक नहीं कराता हैं तो मुख्य टंकी से किसी का भी पानी खोलने नहीं दिया जायेगा।