साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान
झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी सोमवार को जिले में पेयजल की समस्याओं को लेकर गंभीर दिखाई दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जलदाय विभाग एवं एलएण्डटी की संयुक्त टीम को निर्देश दिए कि वे पानी के लीकेजेज तुरन्त प्रभाव से दूर करें। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसमें अपेक्षाकृत सुधार लाकर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत मिलें, वहां पर आवश्यक रूप से टैंकरों से पानी सप्लाई की जावे। उन्हाेंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि पेयजल की समस्याओं के संबंध में वे अलर्ट पर रहे। जिला कलक्टर ने विद्युत सप्लाई, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, शहर में साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था, नो वैण्डर्स जोन की पालना के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने पेयजल समस्याओं के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष में आने वाले शिकायतों पर समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि उन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है पानी की समस्या सबसे महत्वपूर्ण है इसके लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।