उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ पर लग रहे हैं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
झुंझुनू, उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए सोमवार को तहसीलदार मांगेराम पूनियां सहित तकरीबन सभी कर्मचारी उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं। सभी कर्मचारियों के धरने पर बैठने से तहसील व उपखंड कार्यालय का काम लगभग ठप हो गया है। पटवारी, गिरदावर सहित अन्य मंत्रालिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन धरने बैठे हैं। कर्मचारी व अधिकारी एसडीएम दीपांशु सांगवान पर दबाव की कार्यशैली का लगा रहे हैं आरोप। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान ने बताया कि सूरजगढ़ एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से की जा चुकी है, जिसकी जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद गौड़ द्वारा की जा रही है। गुरुवार को एडीएम जेपी गौड़ उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ पहुंचे और यहां लोगों की शिकायत सुनी और कार्यालय का रिकॉर्ड चेक कर कुछ फाइलें अपने साथ ले गये। उपखंड अधिकारी की कार्यशैली से अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। उपखंड अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारियों को सामाजिक संगठनों और अधिवक्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है। आज धरने पर तहसीलदार मांगेराम पूनियां, नायब तहसीलदार सत्यनारायण सेन, पटवार संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र थालौर, उपशाखा अध्यक्ष राजेश धनखड़, गिरदावर संघ अध्यक्ष दिनेश, मंत्रालिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामनरेश ओला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, हिम्मत एनजीओ के संरक्षक एडवोकेट महेश ठोलिया, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, एडवोकेट संदीप मान, रामेश्वरदयाल, मनोज डिग्रवाल, मदन सिंह राठौड़, राकेश वर्मा, सुनील शर्मा, राजकुमार, गिरदावर सुरेश स्वामी, राजेंद्र गोस्वामी, अरुणसिंह, विनोद मीणा, ओमप्रकाश, नंदलाल, राजेश शर्मा, पटवारी बलवीर, राजेश नेहरा, राकेश पचार, दिनेश पचार, भवानी सिंह, दीपक, संदीप माहिच, शीशराम मीणा, अरविंद पूनियां, रामेश्वरलाल, सिंघराम लांबा, प्रदीप यादव, विकास, पंकज अन्नू, जयपाल, विनोद कुमार, अनूप कुमार, सहायक कर्मचारी संजय कुमार, सुनीता, कैलाश आदि अन्य लोग मौजूद रहे।