चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डिप्टी सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने फील्ड में जाकर डेंगू रोकथाम एक्टिविटी को क्रॉस चैक किया

झुंझुनू, जिले स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे डेंगू रोकथाम गतिविधियों को क्रॉस चेक करने के लिए डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने फील्ड विजिट किया। डॉ गुर्जर शहरी क्षेत्र के वार्ड नं 33 में पहुंच कर यहां की गई एंटी लार्वा एक्टिविटी, एमएमलो छिड़काव को जांचा। इस अवसर पर एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार, मैक्रोबायोलॉजिस्टि डॉ हरीश कौशिक,यूपीएम सियाराम पूनिया भी मौजूद रहे। डॉ गुर्जर ने बताया कि बारिश के बाद पैदा होने वाले मच्छरों के कारण डेंगू मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों की आशंका रहती हैं। इसलिये स्वास्थ्य विभाग जन चेतना के लिए “हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी” अभियान चला रहा है जिसके तहत सभी जिलेवासी हर रविवार को अपने घरों की सफाई कर रुके पानी को निकालने, कूलरों, गमलों व टँकीयो का पानी बदलने का कार्य करते हैं। साथ ही छतों पर पड़े पुराने टायरों, मटकों में रुके बारिश के पानी को खाली करना ताकि वहां पैदा होने वाले लार्वा को नष्ट किया जा सके।

Related Articles

Back to top button