ताजा खबरसीकर

देश भक्ति के गीतों के आयोजनों के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया ध्वजारोहण

सीकर, 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2020 में शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली। इस समारोह से पहले शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, सुनिता डोटासरा, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह आदि अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। संयुक्त मार्च का नेतृत्व कम्पनी कमाण्डर बृजेश व आर.ए.सी. के कमल कुमार ने किया जिसमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनसीसी बालिका, स्काउट गाइड, गौरव सैनानियों की टुकड़ियों तथा सेंट मेरी स्कूल के बैण्ड वादक दल ने हिस्सा लिया। समारोह में शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने नई पहल करते हुए भारत के संविधान उद्देशिका का पठन किया तथा सभी उपस्थित बच्चों, गणमान्य नागरिकों को इसका वाचन कराया गया। समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, नगरपरिषद के सभापति जीवण खां, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, सीओ.सीटी वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, सांसद सुमेदानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, अति. जिला कलेक्टर जयप्रकाश व उपस्थित अतिथियों ने 15 शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोह में 43 व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,राजस्थान कौशल विकास (आर.एस.एल.डी.सी.), पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ (जिला परिषद), कृषि (विस्तार) विभाग, उप वन संरक्षक, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, जिला परिवहन, जिला उद्योग केन्द्र, आबकारी, नगर परिषद, सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों द्वारा विविध विषयक एवं संदेशपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रथम, उपवन संरक्षक द्वितीय, शिक्षा विभाग तृतीय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ स्थान पर रहे जिनके विभागीय अधिकारियों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन हाजी नूर मोहम्मद पठान तथा सरोज लोयल ने किया। 83 वर्षीय पठान विगत 39 सालों से लगातार जिला स्तरीय स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस समारोहों का संचालन करते आ रहे है। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में अशोक कुमार वरिष्ठ बास्केटबॉल प्रशिक्षक, विक्रम सिंह चौहान परियोजना समन्वयक, महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर, सुरेश चन्द्र बलाई सहायक अभियन्ता महात्मा गांधी नरेगा, नरसिंह देव शर्मा सहा लेखाधिकारी द्वितीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली, सतीश कुमार सैन सहा. प्रशासनिक अधिकारी जिला उद्योग केन्द्र सीकर, हरफूल सिंह परिचालक, कपिल कुमार पटवारी, सरोज पारीक सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीकर, सज्जनसिंह अध्यापक, प्रतिनियुक्ति चुनाव शाखा, सजना कुमारी वर्मा अध्यापिका शहीद महेश कुमार राउमावि भेंरूपुरा सीकर, खिलाड़ी सोनु सेपट फे्रण्डस प.उमावि सांवलपुरा अलोखा, खिलाड़ी मो. समीर प्रिंस स्कूल सीकर, खिलाड़ी दीपिका नायक केशवानन्द उमावि भढाढर, खिलाड़ी माही कादिया टैगोर उमावि मण्ढा मदनी, पूर्व हवलदार सुखदेव सिंह प्रभारी सैनिक विश्राम गृह सीकर, राजकुमार बोहरा उपाध्यक्ष सीकर व्यापार संघ, डॉ. मितेश सागर प्र.मु.चि.अ. राज श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर, सुमन, कपिल नर्स 2 राज श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर, डॉ निर्मल सिंह जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, डॉ. सावित्री दक्षता मेटर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, राम निवास चाहर नर्स प्रथम, सुमित्रा गाईड कैप्टिन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड़ सीकर,प्रवीण कुमार सूचना सहायक, मुनेश कुमारी उप पंजीयक सीकर, श्रीनिवास जाखड़ सहायक लेखाधिकारी द्वितीय कोषालय सीकर, कृष्ण कुमार टांक व प्रारूपकार, कार्या अधिशाषी अभियंता सानिवि सीकर, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, सूचना सहायक जिला निर्वाचन सीकर, रामनिवास मील लेखाधिकारी कलेक्ट्रेट सीकर, सुनील कुमार जाखड कनिष्ठ सहायक सामान्य शाखा, कलेक्ट्रेट सीकर, मुकेश कुमार सैनी सहायक कर्मचारी सहायक कलक्टर सीकर, बनवारी लाल भूकर लोकपाल, सत्यनारायण रोलन वरिष्ठ अध्यापक राउमावि रामजीपुरा दांतारामगढ़, बनवारी मेघवाल मेल नर्स 2 एसके अस्पताल, बलबीर सिंह चौधरी, संस्थापक व निदेशक बॉडी पावर फिटनेश ग्रुप सीकर, मुकेश सिंघल पुत्र रामगोपाल सिंघल ग्राम बाय दांतारामगढ़ सीकर, नरेश पुत्र शेखर सफाई कर्मचारी, सुशील पुत्र गोपाल सफाई कर्मचारी, विनिता प्रधानाध्यापक सर माधव राउप्रावि सीकर, नवीन पारमुवाल संवाददाता राजस्थान पत्रिका, राजेश सिंघल संवाददाता दैनिक भास्कर, रहीस खान संवाददाता दैनिक उद्योग आस-पास, आशिक अली पुत्र अलीमुदीन गौड सहायक प्रशासनिक. अधिकारी पीएमओ सीकर, सुनेत्रा पुत्री सीताराम नेतडवास को प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button