चुरूताजा खबर

चूरू में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया ध्वजारोहण

उत्कृष्ट कार्य के लिए 62 का सम्मान

चूरू, जिले में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भवंरलाल मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ नरेंद्र चौधरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया तथा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड, जिला कलक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति पायल सैनी, प्रियंका हरजुले सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिकगण उपस्थित थे।
-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
इस अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं राजकीय सर्वहितकारिणी बालिका माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीपत सिंघानिया सीनियर माध्यमिक विद्यालय, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, जैन श्वेतांबर स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पुलिस विभाग की ओर से महिला आत्म सुरक्षा शक्ति केंद्र पर आधारित झांकी प्रथम, जिला परिषद की स्वच्छता पर आधारित झांकी द्वितीय तथा वन विभाग की खेजड़ली घटना पर आधारित झांकी तीसरे स्थान पर रही। विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शित किए गए।

-सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त नजर आया समारोह
स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह पर जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ छेड़े गए अभियान का असर साफ नजर आया। बोतलों की बजाय पीने के पानी के लिए टेबलों पर तांबे के लौटे रखे नजर आए। इसी प्रकार सर्किट हाऊस में आयोजित एट होम कार्यक्रम में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नजर नहीं आया। पानी के लिए कांच के गिलास व लौटों का उपयोग किया गया, वहीं दूध के लिए प्लास्टिक डिस्पोजल की बजाय कुल्हड़ का उपयोग किया गया। समारोह में शिरकत करने वाले सभी विशिष्ट व्यक्तियों व नागरिकों ने जिला कलक्टर की इस पहल का स्वागत किया। समारोह में चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड, जिला कलक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति पायल सैनी, प्रियंका हरजुले, उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग, राजगढ़ एसडीएम इंद्राज सिंह, तारानगर एसडीएम अर्पिता सोनी, कोषाधिकारी रामधन, डीआईओ लक्ष्मण चौधरी, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, रियाजत खान, रमेश इंदौरिया, जमील चौहान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नौरंग वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर मल सैनी, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, प्रशिक्षु आरएएस पंकज गढवाल व अशोक कुमार, सानिवि अधीक्षण अभियंता आरडी बुनकर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, डीईओ संपत बारूपाल, आईसीडीएस डीडी संजय कुमार, डीएसओ सुरेंद्र महला, नगर परिषद के कार्यवाहक कमिश्नर द्वारका प्रसाद, धर्मपाल धांधू, विजयपाल धुंआ, सफी मोहम्मद गांधी, विकास मील, दिलावर खान, धर्मेंद्र कीलका, नारायण बालान, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. उम्मेद गोठवाल एवं प्रो. मूलचंद ने किया।इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, जिला कलक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर मल सैनी, सभापति पायल सैनी, आसाराम सैनी, रणजीत सातड़ा, रियाजत खान सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व भूतपूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर संदेश नायक ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जिला परिषद में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने ध्वजारोहण किया। सूचना केंद्र में सहायक निदेशक कुमार अजय ने ध्वजारोहण किया। संभाग संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय में सहायक निदेशक ओम फगेड़िया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संविधान उद्देशिका का पठन किया गया।

Related Articles

Back to top button