खाचरियावास में
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] क्षेत्र के खाचरियावास गांव में स्थित टीला धाम वीर हनुमान मंदिर पर संत भरतरामदास महाराज के सानिध्य में 7 मई आखातीज को शुरू होने वाले लक्ष्य चंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर भरतराम दास महाराज ने बताया कि एक वर्ष तक लगातार यह महायज्ञ होगा। रोजाना 365 दिन 111 पंडित वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ करेंगे महीने में एक बार 9000 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा व 9000 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। ऐसा महायज्ञ देश में पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और बाहर से आने वाले सभी साधु महात्माओं एवं श्रद्धालुओं के लिए रहने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इस महायज्ञ में देश के कोने-कोने से संत महाराज पधारेंगे वहीं धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजन होंगे । इसके साथ ही आयोजन में दिग्गज नेता एवं बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे। महायज्ञ को लेकर तैयारियों को समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।