भेदभाव का आरोप भी लगाया
पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड न. 44 के वार्डवासियो ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने बताया की वार्ड में कुबा मस्जिद, पिपली चौक, मेड़तनी बावडी के आस-पास पिछले कई सालो से पेयजल की समस्या बनी हुई है। पानी की आपूर्ति नहीं होने वार्डवासी के हाल बेहाल है। स्वंय के पैसो से टैंकर मंगवाकर पानी की पूर्ति की जा रही है। वार्डवासी मकसूद सैयद ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप भी लगाया है। वार्डवासियो का कहना है की गर्मी की मार सर पर है उपर से रमजान का महिना शुरू होने वाला है पानी की आपूर्ति नहीं होने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है। शहर में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर आये दिन जिला कलेक्टर द्वारा अधिकारियो की बैठक ली जा रही है। समय पर आपूर्ति के लिए अधिकारियो को निर्देश भी दिया जा रहा है। लेकिन जल विभाग के अधिकारियो की लापरवाही के चलते शहर में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।