आरोपियों से पूछताछ जारी
झुंझुनू, जिला पुलिस अधिक्षक गौरव यादव के निर्देशन व रघुवीर प्रसाद शर्मा डीवाईएसपी चिड़ावा के सुपरविजन में अवैध हथियारों की धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के तहत आज शुक्रवार को थानाधिकारी पिलानी मदनलाल कडवासरा द्वारा गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जो लोहारू(हरियाणा) कि तरफ से पिलानी आ रही है जिसमें बैठे व्यक्तियों के पास हथियार हो सकते है,जो बड़ी वारदात की फिराक में है।सूचना पर सी.एल.आर.चौक लोहारू रोड पिलानी में नाकाबंदी शुरू की गयी।तभी एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप गाड़ी तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसको चैक किया गया तो गाड़ी ड्राइवर अशोक कुमार पुत्र बहादुर सिंह निवासी धिंधवा बिचला पुलिस थाना पिलानी के पास एक देसी कट्टा मिला व ड्राईवर के पास वाली सीट पर बैठे संदीप कुमार पुत्र बहादुर सिहं घिंधवा बिचला पुलिस थाना पिलानी की पेंट की जेब में एक जिन्दा कारतूस मिला।आरोपी को गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों से समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।