ताजा खबरनीमकाथाना

देवलक्या धाम बालाजी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ककराना [भरत सिंह कटारिया ] उदयपुरवाटी उपखंड के देवलक्या गुड़ा ढहर में इस महान कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर देवलक्या बालाजी मंदिर में सोमवार को हुए धार्मिक आयोजन। इस महान पर्व पर भगवान श्री कृष्ण इस पृथ्वी लोक पर अवतार लेते हैं इस महोत्सव पर जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन होता है। इस कार्यक्रम का आयोजन बालाजी नवयुवक मंडल देवलक्या के श्रवण सैनी, विक्रम कटारिया, उमराव गुर्जर, राहुल गुर्जर, श्रीराम, रामनिवास सैनी, के द्वारा आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम का सरपंच रोहिताश सैनी,धोलुराम सैनी रसुलपुर ने फिता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें आए हुए मेहमानों का साफा ,माला व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।धोलुराम सैनी ने मंदिर में ₹21000 का सहयोग देकर आशीर्वाद लिया। भजन गायक प्रकाश चन्द गुर्जर त्रिवेणी धाम शाहपुरा एंड पार्टी डांसर सिमरन जयपुर ,बबली , कैलाश छैला के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी । मंदिर पुजारी राजु स्वामी ने बताया कि जब कार्यक्रम के दौरान जब भगवान श्री कृष्ण का 12:00 बजे जन्म होता है तो कार्यक्रम को बीच में रोककर जन्म महोत्सव में ध्यान कर महान आरती , पुजा कर महिलाओं को प्रसादी देकर व्रत खोलती है। मंदिर में कार्यक्रम को देखने गुड़ा ढहर,गुड़ा, काकरिया,बागोली, ककराना, दिपपुरा,नेवरी चंवरा,किशोरपुरा,पौंख,मावण्डा, नीमकाथाना, आदि दूर-दराज से देखने आए लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।

Related Articles

Back to top button