सीकर, नटखट मंडल द्वारा 10वी निशान पदयात्रा के दौरान आज विशाल भजन संध्या का आयोजन राधारमणम वंदे मातरम चौक राधाकिशनपुरा में स्थित विनोद पटवारी के निवास पर किया गया।मंडल समिति सदस्य बाबूलाल अग्रवाल व गौरी शंकर मित्तल ने बताया रात्रि में दिव्य ज्योति व प्रभु श्री श्याम के अलौकिक श्रृंगार के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।समिति सदस्य गोवर्धन अग्रवाल व संजय अग्रवाल ने बताया हर वर्ष फागुन माह में श्याम बाबा के वार्षिक लक्खी मेले के तहत मंडल की ओर से हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है।यह 10 वा महोत्सव अनेक नवाचारों के साथ आयोजित किया गया।समिति सदस्य कमल पटवारी,सज्जन अग्रवाल ने बताया इस अलौकिक भजन संध्या में भजन गायक अमित खंडेलवाल,दीपक सोनी व प्रदीप शुक्ला द्वारा मनमोहक भजनों की फागुन की धमाल…. घुंघटियो आडे आग्यो रे…. सेठानी खाटू में चाली… लगा दे मोर छड़ी का झाड़ा…. प्रस्तुति से बाबा श्याम के दरबार में सभी भक्तजन झूम उठे।समिति सदस्य नवरंग अग्रवाल,संतोष पटवारी ने बताया परिवार की पटवारी महिला मंडल द्वारा बाबा श्याम का आलौकिक दरबार सजाया गया।श्याम बाबा का अलौकिक शीश श्रृंगार अमित खंडेलवाल द्वारा किया गया।नटखट श्याम मंडल समिति के सदस्य कैलाश पटवारी,ओमप्रकाश पटवारी,एल.बी.अग्रवाल,अमित चिरानिया,सुभाष पटवारी,जितेंद्र खेतान,विष्णु अग्रवाल,रामलखन गुप्ता,शुभम अग्रवाल,राहुल गर्ग ने विशाल भजन संध्या में आमंत्रित भजन गायकों का सम्मान व स्वागत किया गया।