सीकर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राम निवास पालीवाल ने कृषकों को सलाह दी है कि जिले में कुछ दिनों से तापक्रम में आये अचानक बदलाव एवं तेज हवा से गेहूं की फसल में होने वाले संभावित नुकसान को ध्यान में रखते हुए गेंहू में आवश्यकता अनुसार हल्की सिंचाई करें। अगर तेज हवा चल रही हो तो सिंचाई रोक दें, नहीं तो फसल गिर सकती है, जिससे नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों के पास फव्वारा सिंचाई की सुविधा है वें कृषक तापमान में वृद्धि होने की स्थिति में दोपहर के समय 30 मिनट तक फव्वारा से सिंचाई कर सकते है। उन्होंने बताया कि पोटेशियम क्लोराईड 0.2 प्रतिशत छिड़काव करने से अचानक तापमान में वृद्धि होने की स्थिति में गेंहू की फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। उन्होंने कृषकों को खरपतवार नियंत्रण की भी सलाह दी है ताकि नमी का अनावश्यक नुकसान न हो।