झुंझुनू , श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू की आगामी कार्यकारिणी के चुनाव श्री गोपाल गौशाला परिसर झुंझुनू में 20 मार्च सोमवार अपराहन 4:00 बजे संपन्न होंगे। जानकारी देते हुए गौशाला समिति अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अधिकारी संम्पत्त चुडेलावाला को बनाया गया है जिनकी देखरेख में 20 मार्च को आगामी कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न होंगे।