झुंझुनूताजा खबर

लक्खी मेले में आए श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में लगाई डुबकी

लोहार्गल मेले में प्रशासन रहा मुस्तैदी से तैनात

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत लोहार्गल का मिनी हरिद्वार के लक्खी मेले का आज समापन हो गया। लोहार्गल में स्थित सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में स्नान करने के पश्चात दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सूर्य कुंड के आसपास स्थित मंदिरों में परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर खुशहाली की मन्नत मांग मालकेत बाबा की 24 कोसी परिक्रमा के बाद शनिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है। लोहार्गल के लक्खी मेले को लेकर शासन और प्रशासन पूर्णतया मुस्तैद रहा, साथ ही सामाजिक संगठनों का भी लक्खी मेले में पूर्ण सहयोग रहा। अमावस्या की पूर्व संध्या पर मेला परिसर में जगह-जगह भजनों का आयोजन किया गया। गणेश मंदिर तथा शिव गोरा मंदिर ट्रस्ट में कुमावत समाज के द्वारा धार्मिक आस्था पर आधारित कार्यक्रम हुए। साथ ही कार्यकर्ताओं तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button