ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितम्बर तक होगी आयोजित
जिले की लगभग 8 हजार 261 टीमें लेंगी हिस्सा
भामाशाह भी खेल सामग्री के लिए दे रहे है सहयोग
ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिला कलेक्टर ने वी.सी के जरिये दिये निर्देश, कहा एसडीएम प्रत्येक चीज को मॉनीटर करें
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का 29 अगस्त (सोमवार) से उद्घाटन के साथ ही प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा। इसलिए संबंधित अधिकारी सक्रियता एवं सजगता दिखाते हुए तैयारी सुनिश्चित कर यह देखें की आयोजन बेहतरीन जन सहभागीता के साथ सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पादित हो। एसडीएम खेल सामग्री, सेल्फी पोईन्ट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सभी तैयारियों को मॉनीटर करें। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी शनिवार को अपने आवास पर आयोजित वीड़ियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
सभी उपखण्ड अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, विकास अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक दिया और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा ओर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समुचित रूप से कर ली गई है। जिला कलेक्टर ने बताया कि खेलों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाने में क्षेत्र के भामाशाह भी बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग देने में आगे आ रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां उद्घाटन हो वहां पर खेल सामग्री नई हो तथा खेल मैदान, खेल सामग्री की कोई कमी नहीं रहें। क्रिकेट खेल के लिए हर मेच में दो बल्ला होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उद््घाटन समरोह में 29 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 30 अगस्त को सायं सभी जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों से करवायें। जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर उद्यमी संघ से समन्वय कर खेल कीट की उपलब्धता करवायें, सीएसआर फण्ड से खेल सामग्री खरीदना हो तो उसकी प्रकिया कर लेवें। उन्होंने निर्देश दिये कि रेफरी का चयन विवेक से किया जायें तथा रेफरी मजबूत हो और खिलाड़ी उसकी बात को महत्व देवें। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि खेलों के उद्घाटन समारोह में संबंधित क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड पंच, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ही आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान एकत्रित जनसमूह को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी देते हुए उन्हें बूस्टर डोज लगवायें तथा चीरंजीवी योजना के पोस्टर, पम्पलेट वितरण करने की कार्यवाही करवायें। उन्होंने उद्घाटन स्थल पर चीरंजीवी योजना की स्टेण्डी लगाने, खेलों के शुंभकर का सेल्फी पोईन्ट बनाने तथा मुख्यमंत्री चीरंजीवी योजना के लाभार्थियों के विड़ियों बनाने, मीड़िया में प्रसारित करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानिया, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार सहित अधिकारीगण मौजूद थे।