देवीपुरा में विधायक डॉ. शर्मा ने किया पंचायत भवन व कक्षा कक्ष का लोकार्पण
नवलग़ढ,[मुकेश सैनी ] देवीपुरा के मुख्य बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन और दो कक्षा कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा देवीपुरा के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है। जल्द ही डेढ़ करोड़ की लागत से पीएचसी का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। अध्यक्षता सरपंच निर्मला देवी ने की। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों के परिसीमन के बाद लोगों में खुशी है। नवलगढ़ क्षेत्र में विकास का एक और अध्याय शुरू हो चुका है। विकास कार्यों में समाज के प्रत्येक वर्ग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, तहसीलदार कपिल कुमार, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, पंसस करणवीरसिंह, बसावा सरपंच मुनेष कुमार, लोहार्गल सरपंच घासीलाल स्वामी आदि थे। अतिथियों ने फीता काटकर पंचायत भवन व कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने देवीपुरा निवासी आईपीएस विजयसिंह गुर्जर को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार रामूका ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, विद्युत निगम एसई एमके सिंघल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, धर्मपाल गुर्जर, चिराना उपसरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, लालचंद पोषवाल, पूर्व सरपंच मनीषा देवी, जगदीश, प्रभातराम नरूका, सुवालाल भोपा, वार्ड पंच चंद्रसिंह, केसरदेव, छोटूराम, मोहनलाल, चौथूराम, हरलाल महरिया, ओमप्रकाश शर्मा, मोहन भरगड़, केसरदेव भरगड़, मोहन भडाना, बलवीर सिंह, बीरबल चनेजा, जोधाराम फागणा, भागूराम गुर्जर, भंवर सिंह दणकस, बजरंगलाल गुर्जर, बिड़दूराम सैनी, लक्ष्मणराम मणकस, जगदीश पखाला, बेरीसालसिंह शेखावत, लक्ष्मण पोषवाल, बद्री प्रसाद मणकस, खेताराम सैनी, कालूराम पोषवाल, गोवर्धन सिंह शेखावत, छीतरमल, सोहनलाल सैन समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन संतोष कुमावत ने किया।