मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज जनता जल योजना से निर्मित पंप चालकों ने स्थाईकरण आदेश की जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जनता जल योजना से निर्मित पंप चालक पिछले 24 -25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं इन को न्यूनतम मजदूरी का ही भुगतान किया जा रहा है। जबकि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा भी फैसला दिया जा चुका है लेकिन पंप चालकों का स्थाईकरण आदेश जारी नहीं किया गया है। ज्ञापन में बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही आपकी पार्टी द्वारा सरकार बनने पर स्थायीकरण करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक स्थायीकरण के आदेश जारी नहीं हुए हैं। पंप चालकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस माह के अंदर यदि कोई निर्णय सरकार नहीं लेती है तो पंचायत राज चुनाव में इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 500 पंप चालक हैं ज्ञापन में उल्लेख किया कि 2399 दिनांक 29 अगस्त 2017 को अंशकालिक से पूर्णकालिक पंप चालक घोषित किया जा चुका है और हमको पूर्णकालिक का मानदेय 225 रु प्रतिदिन दिया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि अगले सोमवार को जिले के सभी पंप चालक ताला बंदी कर पंप नहीं चलाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।