अपराधझुंझुनूताजा खबर

धड़ल्ले से हो रहा है हरी लकडिय़ों का अवैध परिवहन

बेरोक टोक काटा जा रहा है राज्य वृक्ष खेजड़ी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] वन विभाग की उदासीनता के चलते धड़ल्ले से राजस्थान से हरियाणा में अवैध हरी लकडिय़ों का परिवहन हो रहा है। राज्य का कल्प वृक्ष कहा जाने वाला खेजड़ी प्रदेश का राज्य वृक्ष है जिसको काटना अपराध है लेकिन क्षेत्र में पनप रहे लकड़ी माफियाओं की नजर सिर्फ खेजड़ी वृक्ष पर लगी हुई है और वन विभाग कुंभकर्णी नींद सो रहा है। पिछले काफी समय से चिड़ावा से लोहारू को जाने वाले स्टेट हाईवे पर रोजाना सुबह करीब 20 से 25 पिक अप धड़ल्ले से निकलती है जिनमें निखालिस खेजड़ी की हरी लकडिय़ां भरी होती है। कहने को तो यहां पर वन विभाग के अधिकारी भी विराजमान है लेकिन लगता है उन्होनें भी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। आज तक वन विभाग की तरफ से इन पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है। पुलिस से बचने के लिए लकडिय़ों को तीरपाल से ढक़कर लाते है पिक अप चालक।
प्रकृति से छेड़छाड़ बनेगा विध्वंश का कारण
मानव जाति द्वारा प्रकृति से की जा रही छेड़छाड़ एक दिन पृथ्वी के विध्वंश का कारण बन जाएगी। क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी माफिया अपने आर्थिक फायदे के लिए किसानों को थोड़ा सा फायदा दिखाकर इस राज्य वृक्ष की अंधाधुंध कटाई कर रहे है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है और तापमान में बढ़ोतरी होने से बरसात में कमी आ रही है। एक तरफ सरकार हरयालो राजस्थान योजना के तहत लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील कर रही है तो वहीं दुसरी तरफ इनकी नाक के नीचे धड़ल्ले से पेड़ों को धरासाई किया जा रहा है। अगर इसी तरह बेरोक टोक क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई होती रही तो हरा भरा यह क्षेत्र वीरान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button