ताजा खबरसीकर

कोविड-19 जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

कोरोना वॉरियर्स को दिलाई शपथ

सीकर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा लाड़खानी की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने कोरोना वॉरियर्स को कोविड-19 जागरूकता अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाकर विद्यालय में पोस्टर का विमोचन किया। गांव के चौक में जागरूकता पोस्टर लगाये गये, ग्रामवासियों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाये रखने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की आदत को यथा संभव अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया और ग्रामवासियों से अपील कि की बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। नेशनल अवार्डी टीचर एवं शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि पिछले तीन माह में 90 प्रवासी गांव में आये है जिनका होम क्वारेंटाइन पूरा हो चुका है तथा इन सभी ग्रामवासियों से भीड़ व समारोह आदि से दूरी रखने की अपील की है तथा छोटे बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियों को घर पर रहने की सलाह दी है तथा खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ पर अस्पताल में दिखाने और उपचार लेने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना से घबराएं नहीं लेकिन सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण तेतरवाल, रोहिताश थालौड़, बनवारी लाल शर्मा, जुगल किशोर भूकर, रामलाल गोदारा, रामकुमार भामू, चिरंजी लाल शर्मा व रामकुमार सैन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button