झुंझुनूताजा खबर

ढाणा गाँव में छत पर चढ़ा सांड, बेहोश कर क्रेन से उतारा नीचे

ग्रामीणों के सहयोग से

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] ढाणा ग्राम पंचायत की बेरी की ढाणी में विलायती सांड छत पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार शीशराम सैनी के मकान के जीने के पास खल व बिनोला रखे हुए थे उसी को खाते समय सांड छत पर चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़ने की सूचना पर पशु चिकित्सक डॉ दिनेश जांगिड़, डॉ अनुराग नेहरा व गौ रक्षक दल के सदस्य रंजीत मौके पर पहुंचे। मौके पर क्रेन को मंगवाया गया। डॉक्टरों ने सांड को बेहोशी का इंजेक्शन देकर बेहोश किया। फिर क्रेन की मदद से सांड को सकुशल नीचे उतार लिया गया। सांड के छत पर चढने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। सांड को उतारने में ठेकेदार लालचंद यादव, सरपंच प्रतिनिधि विकास सैनी, राजकुमार पप्पू यादव, महेंद्र सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button