ताजा खबर

जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम में चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों का किया सम्मान

ज्ञानकुटीर में जश्न का माहौल

मोदी रोड़ स्थित ज्ञानकुटीर कोचिंग संस्थान में जेईई एडवांस का परिणाम घोषित होने के बाद जश्न का माहौल रहा! ऑल इंडिया टॉप रैंक्स के साथ चयनित विद्यार्थी कृष्ण, विशाल व चिराग को उनके अभिभावकों सहित आज संस्थान में सम्मानित किया गया। ज्ञानकुटीर परिसर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में कृष्ण अपने पिता रामूजी व माता एवं मौसी के साथ, विशाल अपने पिता रणवीर जी के साथ तथा चिराग अपने पिता सुनील के साथ उपस्थित हुये तथा सभी चयनित विद्यार्थियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर जीवेम् समूह चेयरमैन डॉ.दिलीप मोदी ने शुभकामनाएं दी। डॉ. मोदी ने मंच से सभी चयनित विद्यार्थियों को बताया कि उनका व उनके अभिभावकों का जो विश्वास ज्ञानकुटीर पर था उसी के फलस्वरूप आज पहली बार झुंझुनूं में पढक़र ही एक साथ तीन विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कॉलेज तक पहुँचे हैं। डॉ. मोदी ने यह भी कहा कि 15 लाख बच्चों में से लगभग 11000 विद्यार्थी आईआईटी में चयनित होते हैं और ज्ञानकुटीर से चयनित विद्यार्थियों ने आल इंडिया अण्डर 2000 रैंक लाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। डॉ. मोदी ने चयनित विद्यार्थियों से कहा कि उनका अब एक नया जीवन प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें वह निरंतर इसी तरह से परिश्रम करके एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा कर संस्था के प्रति अपना धन्यवाद अर्पित किया। अंत में जीवेम् छात्रावास अधीक्षक कुरड़ाराम धींवा ने भी अपने अनुभव विद्याथियों के साथ साझा करते हुये यह बताया कि कठिन परिश्रम के द्वारा मनचाही सफलता अर्जित की जा सकती है। इंफ्रा एंड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया व विद्यार्थियों को आगामी भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ज्ञानकुटीर के फैकल्टी मैंबर्स हर्षल राणावत, रजत गुप्ता, मंदीप सिंह, जुगलचरण सिंह, अज़ीज खान, हर्ष मालव, अमन गुप्ता, श्यामसुन्दर व्यास, महावीर सैन, शिवांगी शर्मा, सुरेन्द्र डारा सहित विज्ड़म सिटी सीबीएसई प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, गौशाला रोड़ प्राचार्या सुनिता मिश्रा व ज्ञानकुटीर के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button