चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मुख्यमंत्री से मांग

कस्बे में स्थित आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी में क्रमोन्नत करने एवं पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ लगाने की मांग ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दीनदयाल गर्वा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस एससी मोर्चा झुंझुनू ने की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि अस्पताल का निर्माण 1965 में हो गया था इसमें प्रतिदिन 150 से 160 की ओपीडी है इसके अलावा आसपास के गांव के लोग भी इलाज के लिए यहां आते हैं गांव की जनसंख्या 15000 से ज्यादा है इन सभी बिंदुओं को देखते हुए पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की आवश्यकता है। भेजे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि यह पीएचसी कायाकल्प योजना में जिले, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए इसमें नर्सिंग स्टाफ की कमी है स्वीकृत एक जीएनएम पद खाली है और कार्यरत एलएचवी को जनाना अस्पताल झुंझुनू में लगा रखा है। इस प्रकार कम से कम एक जीएनएम, एक एलएचवी,एक एलटी, एक फार्मासिस्ट व एक चिकित्सा अधिकारी लगाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि उप मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू, प्रभारी मंत्री झुंझुनू को भी भेजी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button