पंचायत समिति के सामने ग्राम विकास अधिकारियों का धरना लगातार जारी
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र की पंचायत समिति परिसर में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की इकाई की ओर से पंचायत समिति परिसर में सूचना केंद्र के सामने धरना 9 वें दिन भी जारी रहा। ग्राम विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महंगाई राहत शिविर का बहिष्कार करते हुए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की पांचवें तथा छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर कर ग्रेड पे 3600 करने, संगठन के साथ पूर्व में किए गए समझौते के अनुसार सहायक विकास अधिकारियों के 565 नए पद सृजित करवाने, जिला केडर बदलने के लिए शिथिलता प्रदान करने, लंबित पदोन्नति एवं रिव्यू डीपीसी करवाने, वीडियो के पद का चार्ज लिपिक को देने के आदेश वापस लेने, ग्राम पंचायत के अतिरिक्त चार्ज देने पर अतिरिक्त प्रभार भत्ते की कटौती के आदेश को वापस लेने साथ ही ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया। धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी संघ ने मांग नहीं मानी जाने तक अनिश्चित काल के लिए धरना जारी रखने की भी बात कही। इस दौरान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, उपेंद्र शर्मा, अतुल शर्मा, विजय शर्मा, सांवरमल कुड़ी, अमरचंद, बनवारी लाल कुमावत, लालचंद, रामअवतार, लेखराज चौधरी, एमएस सिंह शेखावत, मीना जेफ, रेणु सहित अधिकारी एवं कर्मचारी धरने में शामिल है।