जिले के चिड़ावा और पिलानी कस्बे में चोरों ने चंद मिनटों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
पिलानी में 9 मिनट तो चिड़ावा में 15 मिनट में ही माल लेकर रफूचक्कर हुए चोर
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के दो बड़े कस्बों से चोरी की दो बड़ी वारदातों की खबर निकल कर सामने आ रही है। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के चिड़ावा और पिलानी कस्बे की जहां पर चोरों ने चंद मिनटों में ही चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पिलानी में चोरी की घटना को महज 9 मिनट में ही चोरों ने अंजाम दिया वही चिड़ावा में 15 मिनट के अंदर ही माल समेट कर चोर दिनदहाड़े फरार हो गए। पिलानी के विद्या विहार पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 कृष्णा कॉलोनी में चोरों ने 9 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया और घर पर रखे हुए सोने के आभूषण व ₹20000 की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। वही यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें एक स्विफ्ट गाड़ी के अंदर चोर बड़े इत्मीनान से आते हैं और महज 9 मिनट में ही कीमती आभूषण और नगदी समेटकर चले जाते हैं। वहीं दोपहर में ही चिड़ावा कस्बे में भी चोरी की वारदात होने की खबर न सामने आ रही है. ऐसी भी राय निकल कर सामने आ रही है कि इन्हें चोरों ने पिलानी के बाद चिड़ावा में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चिड़ावा पिलानी सड़क मार्ग के विधायक नगर में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के मकान को अपना निशाना बनाया है। मकान मालिक नरेश कटेवा का कहना है कि वह महज 15 मिनट के लिए ही मकान छोड़ कर गए थे इसी दौरान चोरों ने मकान को अपना निशाना बनाया और 29 तोला सोना और ₹300000 के आसपास की नगदी अन्य आभूषण सहित ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी चोर चुराकर साथ ले गए। जिले के दो बड़े कस्बों में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने लोगों में सनसनी फैला दी है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाने की जानकारी सामने आ रही है।