Video News – हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला झुंझुनूं का सुनील
झुंझुनू शहर के गणेश मंदिर से शुरू की यात्रा
पर्यावरण को लेकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की थीम के साथ की यात्रा शुरू
झुंझुनू, वर्तमान में पर्यावरण पर दुष्प्रभाव के चलते मौसम चक्र में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की अवधारणा को लेकर झुंझुनू शहर के सुनील सैनी ने आज झुंझुनू के गणेश मंदिर से अपनी यात्रा नेपाल के लिए शुरू की। इस अवसर पर सुनील सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की थीम को लेकर साइकिल द्वाराआज से मैं अपनी यह यात्रा शुरू कर रहा हूं। यह यात्रा झुंझुनू से नेपाल जाएगी। वहां से भूटान और उसके बाद नागालैंड होते हुए केदारनाथ जाएगी। केदारनाथ के बाद वापस झुंझुनू वापसी होगी। इस यात्रा में साढ़े 4 महीने का समय लगेगा। सुनील ने बताया कि वर्तमान में युवाओं में पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव नहीं देखा जा रहा है ज्यादातर समय मोबाइल में ही व्यतीत होता है। इसलिए मैंने यह हजारों किलोमीटर की यात्रा निकालने की सोची है। सुनील ने अपनी यात्रा गणेश मंदिर में पुजारी रामअवतार के सानिध्य में पूजा अर्चना कर शुरू की। सुनील को यात्रा शुरू करने पर झुंझुनू भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भाम्बू एवं पार्षद बुधराम सैनी सहित सैकड़ों युवाओं ने अपनी शुभकामनाएं देकर विदा किया।