चुरूताजा खबर

धरती धोरां री सारी दुनिया के मन ड़े भाई रे, धरती धोरां री

घर बैठे मनाया राजस्थान दिवस

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] हर वर्ष उत्साहपूर्वक मनाये जाने वाले राजस्थान दिवस पर कोरोना वायरस की मार से भले ही कोई बड़े आयोजन नहीं हुये हों पर ऐसे कार्यक्रमों में निरन्तर सक्रिय रहने वाले इसे अपने तरीके से मनाने का रास्ता निकाल ही लेते हैं । कुछ ऐसा ही किया लॉक डाउन के दौरान घर में बंद प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने किया। उन्होंने दिन निकलते ही राजस्थानी आन, बान और शान की प्रतीक पगड़ी सिर पर धारण कर मरूधरा राजस्थान को गौरवान्वित करने वाला नया गीत ” धरती धोरां री सारी दुनिया के मनड़े भाई रे …… ” लिखा और घर में ही देसी तरीके से उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर इस धमाल पर नृत्य करते हुये इसे सोशल मीडिया पर प्रेषित कर दूर – दराज बैठे राजस्थानियों को गीत के साथ राजस्थान दिवस की बधाइयाँ प्रेषित की । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की मजबूरी नहीं होती तो यह गीत मैं किसी स्टेज पर गाता, अभी स्टेज नहीं तो सोशल मीडिया ही सही, पर इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाया जरूर ।

Related Articles

Back to top button