सूराजगढ़ [के के गाँधी ] मंगलवार को कस्बे के आर. के. जे. के. बरासिया पीजी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार सुमन चौधरी थी, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एन. एल. अरड़ावतिया व अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। प्राचार्य डॉं. रवि शर्मा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं पायल कुमारी को सी.ए. बनने व अल्का गुप्ता, रेणु कुमारी को नेट परीक्षा पास करने पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सच्ची लगन और निष्ठा के साथ आगे बढऩे वालों को सफलता निश्चित रुप से मिलती है व नारी शिक्षा को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रियंका, दिव्या, शिखा, आचल, प्रतिभा, कोमल, करीना, एकता आदि विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन माया जांगिड़, व मधुलता सैनी ने किया व विजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।