झुंझुनूताजा खबर

धूप में पैदल भ्रमण कर जमीनी हकीकत का लिया जायजा

झुंझुनू जिला कलक्टर ने

जिला कलक्टर रवि जैन ने गुरूवार को शहर की रोड नम्बर 2 व उसके आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने दोपहर की तेज धूप में पैदल भ्रमण कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया। जैन ने कहा कि रोड नम्बर 2 पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किये जाएं। सड़क के अधिकांश भाग पर फैली मिट्टी को देख, जैन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां बने नाले के अवलोकन के दौरान पाया कि नाला कचरे से अवरूद्ध था, इस पर जैन ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसकी तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सावर्जनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत, जलदाय, आरयूआईडीपी के अभियंता निर्माण कायार्ें की सजगता से मॉनिटरिंग करें, लापरवाह कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पाईपलाईन के वॉल्व से रिस रहे पानी को तुरन्त रोकने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों तरफ पौधारोपण किया जाए। यहां बने डिवाईडर के सौंदर्यकरण हेतु यहां जाली लगाई जाए व पौधारोपण किया जाए। उन्होंने यहां चल रहा अंडरग्राउण्ड विद्युत केबलिंग का कार्य देखा व यहां आईपीडीएस द्वारा खम्भे लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button