झुंझुनूताजा खबरराजनीति

ढूकिया ने किया हर घर महासम्पर्क अभियान का शुभारम्भ

मलसीसर ग्रामीण मण्डल के जाबासर गांव में

मलसीसर, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के मलसीसर ग्रामीण मण्डल के जाबासर गांव में जन आक्रोश यात्रा के द्वितीय चरण में हर घर महासम्पर्क व मिस्ड कॉल अभियान के अन्तर्गत बूथ संख्या 7 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, मण्डल मंत्री बनवारी लाल जांगिड़, बूथ अध्यक्ष कमलेश कुमार नायक एवं कार्यकर्ताओं ने बूथ के प्रत्येक घर से सम्पर्क किया, जन आक्रोश का स्टीकर लगाया गया एवं मोबाईल धारक व्यक्ति से मिस्ड कॉल करवाया गया। इस अवसर पर ढूकिया हर घर महासम्पर्क व मिस्ड कॉल अभियान के अन्तर्गत जन सम्पर्क कर बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ योजनाओं का नाम बदला है और उन्हें बंद करने का काम किया है। कांग्रेस ने आम जनता के हित में एक भी नई योजना की शुरुआत नहीं की है। आगे ढूकिया ने बताया कि 4 वर्ष में किसानों को ना ही नये कृषि कनेक्शन मिले और ना ही पर्याप्त बिजली उपलब्ध हुई। पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत हो रही है, लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बंद कर दी गई है, वहीं भर्ती परीक्षाओं में धांधली से हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है। महिलाएं और जनता सड़क पर चलने से भी डरते हैं, वहीं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। इस अवसर पर उम्मत अली खां, प्रहलाद नायक, प्रदीप नायक, कमलेश कुमार जांगिड़, महेंद्र सिंह, रोहिताश कालेर आदि ने मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन किया।

Related Articles

Back to top button