हैदराबाद में नाबार्ड और एपीएमएएस की ओर से
चूरू, तारानगर ब्लॉक के जागृति कलस्टर लेवल फैडरेशन (सीएलएफ) सात्यूं को शनिवार को हैदराबाद में नाबार्ड और एपीएमएएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। तेलंगाना के पंचायती राज मंत्री ई डी राव ने यह पुरस्कार बीपीएम आशा राठौर, सीएलएफ मैनेजर सुलोचना गोदारा और सीएलएफ अध्यक्ष राजबाला सरोइया को दिया। राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी ढाका ने बताया कि इस कार्यक्रम से राजस्थान से एकमात्र इस सीएलएफ को सम्मानित किया गया है। सीएलएफ को नेशनल लेवल बेस्ट एसएचजी फेडरेशन का रीजनल लेवल सेकंड प्राइज प्रदान किया गया, जिसमें 70 हजार रुपए पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ये अवार्ड अच्छे गवर्नेंस, लीगल कंप्लायंस, रिसोर्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और हाई परफोर्मेंस के लिए प्रदान किया गया है।
बीडीओ संत कुमार मीणा ने बताया कि तारानगर ब्लॉक में राजीविका के 4 कलस्टर हैं, जिसमें से ये जागृति कलस्टर लेवल फेडरेशन 2017 में बना था। इसमें 9 ग्राम पंचायतों की 30 गांवों की 4135 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इस फेडरेशन में महिलाएं राजीविका के माध्यम से अपनी आय बढा रही हैं। ये जागृति फेडरेशन कृषि, लाइव स्टॉक, एंटरप्राइज के लिए समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार ऋण देकर इनका रोजगार सृजन कर रहा है। साथ ही इसमें महिलाओं का स्किल डेवलप करके भी इन्हें हाथ का हुनर सिखाया जा रहा है। सीएलएफ के सम्मानित होने पर विधायक नरेंद्र बुडानिया, प्रधान संजय कस्वां, एसडीएम सुभाष कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है। विधायक नरेंद्र बुडानिया ने चारों कलस्टर एवं ब्लॉक मुख्यालय पर कलस्टर भवन शीघ्र बनवाकर देने की घोषणा की है।