झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ढूकिया नर्सिंग कॉलेज झुन्झुनू ने दिया उत्कृष्ट परिणाम

फाईनल ईयर के घोषित परिणाम में

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज झुन्झुनू के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा आयोजित फाईनल ईयर के घोषित परिणाम में छात्रा नेहा सर्वा नें 89.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रवीण कुमारी 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही तथा पूजा सैनी ने 84.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ष के परिणाम में निकिता खीचड ने 86.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्थान सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि नेहा सर्वा के सीनियर में 69 प्रतिशत अंक थे व हिन्दी माध्यम की छात्रा थी फिर भी छात्रा ने अंग्रेजी माध्यम के कोर्स में 20 प्रतिशत अंको की बढ़ोतरी की है जो काबिले तारीफ है। इसी तरह प्रवीण कुमारी के सीनियर में 65 प्रतिशत अंक थे इन्होने भी 20 प्रतिशत अंक अधिक प्राप्त किये हैं, पूजा सैनी के 70 प्रतिशत अंक थे इसने 14.42 प्रतिशत अंक अधिक अर्जित किये हैं। तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निकिता खीचड ने भी 14.08 प्रतिशत अंको की बढ़ोतरी की है। अकादमिक निदेशक सुनिता ढूकिया ने बताया कि चारों छात्राऐं अन्य गतिविधियों में भी अव्वल थी। छात्रा पूनम 83.46 प्रतिशत, पीकीं जाखड़ 83.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष खोलिया ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कॉलेज प्राचार्या आरती व समस्त स्टाफ को गुणवता पूर्ण शिक्षा देने के लिए साधुवाद दिया। विकास ढूकिया ने बताया कि गतवर्ष भी कॉलेज छात्रा प्रियंका पीबीबीएसी नर्सिंग में विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा रही है। प्रथम वर्ष के छात्र नवीन, विकास सैनी व मधुसूदन का भी सम्मान किया गया। उक्त सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिक चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर और अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्या आरती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button