झुंझुनूं, देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी चौकी) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के अध्यक्ष शेखावाटी परमवीर के सीएमडी प्रदीप अग्रवाल थे। मुख्य अतिथि टीकेएन फायर एण्ड सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीटूट के चैयरमेन डॉ. मनोज सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। चौकी इंचार्ज मक्खन लाल के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी के जवानों ने सलामी दी और राष्ट्रगान किया। उसके बाद मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अग्रवाल व मुख्य अतिथि ने झुंझुनूं रेलवे सेक्शन में जीआरपी व आरपीएफ के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में जीआरपी चौकी इंचार्ज मक्खन लाल व जीआरपी के रामनिवास, सुरेन्द्र, भींवराज, संगीता देवी तथा रेलवे सुरक्षा बल की चौकी के इंचार्ज शीशराम, गिरधारी लाल, केदारमल, नामचाराम सैनी, विजय कुमार सहित रेलवे विद्युत विभाग के रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे।