मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया
चूरू, जिले में शुक्रवार को गहन दस्त नियंत्रण अभियान का शुभारंभ राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय में जिंक कार्नर का उद्घाटन करके किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान में दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के जागरूकता के साथ ही जिंक की गोलियां व ओआरएस के पैकेट घर-घर जाकर व चिकित्सा संस्थान पर दिये जायेंगे। दस्त से पीडित पांच वर्ष तक के बच्चों की पहचान कर उन्हें ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला अस्पताल, सीएचसी तथा पीएचसी तथा सबसेंटर स्तर पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किये जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण अभियान में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी एवं प्रसाविका द्वारा हाथ धुलाई का तरीका एवं महत्व भी बताया जाएगा। दस्त नियंत्रण अभियान 25 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। दस्त एवं उसके कारण होने वाले निर्जलीकरण से होने वाली मृत्यु को ओआरएस एवं जिंक की गोली के उपयोग के साथ पर्याप्त पोषण द्वारा रोका जा सकता है। 5 वर्ष से छोटे बच्चों में दस्त रोग एक गंभीर समस्या है बाल्यकाल में आज भी दस्त रोग 5 वर्ष से कम उम्र में होने वाली मृत्यु का महत्वपूर्ण कारण है।